BREAKING NEWS : धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कंचन टॉकीज के पास गुरुवार को अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित कंचन टॉकीज के समीप गुरुवार को सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया ने बरवा अड्डा पुलिस को दी. इसके बाद बरवा अड्डा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं शव के पास पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा,एक जिंदा कारतूस,एक कार की चाबी और गांजे की पुड़िया बरामद की है. शव की स्थिति और बरामद वस्तुओं को देखते हुए पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है. ऐसी आशंका जताया जा रहा है कि अपराधी पहले युवक का अपहरण किया होगा और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकियुवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैऔर इस हत्याकांड के पीछे की वजह और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. युवक की पहचान के लिए अन्य संभावित सुराग खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि युवक के सिर में गोली लगी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--