Breaking News : नप गए निरसा थाना प्रभारी मंजित कुमार ,अनिल शर्मा को मिली कमान, 6 दारोगा भी बने थाना प्रभारी
Dhanbad : बड़ी खबर धनबाद से है जहां एसएसपी एच पी जनार्दन ने एक इंस्पेक्टर समेत 6 थाना प्रभारी को संटिंग किया है जबकि उनके जगह नए दारोगा को थाना प्रभारी का कमान सौंपा है. इसमें सबसे तेजतर्रार निरसा थाना प्रभारी को निरसा से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है. वहीं उनके जगह कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा थाना का कमान सौंपा है.
सरायढेला के सब इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं पवन कुमार को जोगता थाना प्रभारी बनाया है. लोयाबाद के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह को सुदामदीह का नया थाना प्रभारी बनाया है जबकि पूर्वी टुंडी से उठाकर राजेश लोहारा को कुमारडूवी का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं सब इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को इस बार ट्रैक पर चढ़ गई है यानी इस बार इन्हें भी मुनिडीह ओपी का प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है. पुलिस लाइन से उठाकर मंगल प्रसाद कुजूर को खरखरी का थाना प्रभारी बनाया गया है. खरखरी ओपी का नाम अब तो देश दुनिया के लोग भी जानने लगे हैं क्योंकि पिछले दिन यहां के डॉन कहे जाने वाला कारू यादव का पंख पुलिस के कतरा. क्योंकि उसने पुलिस पर हमला किया जिसमें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी घायल हुए थे.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट ---