BREAKING NEWS : पूर्णिया में जहरीले फल खाने से 5 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, GMCH पूर्णिया में भर्ती

Edited By:  |
breaking news breaking news

पूर्णिया:बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर में जहरीले फल खाने से एक ही गांव के5बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत आने लगी. बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर फौरन सभी कोGMCHपूर्णिया में एडमिट कराया गया,जहां सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सभी बच्चे गांव के ही खेत में खेलने गए थे. खेलने के क्रम में उनकी नजर खेत में लगे जहरीले फल पर पड़ी. इसके बाद बच्चों ने खेल-खेल में फल खा लिया. बच्चे फल खाने के बाद घर भी लेकर चले आए. उन बच्चों ने घर पर भी जहरीले फल का सेवन किया. मगर उस वक्त उन्होंने इस पर गौर नहीं किया. इसे खाने के घंटे भर के भीतर ही सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत आने लगी. आनन-फानन में परिवार वालों और ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है.समय पर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का इलाज जारी है. बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. बीमार बच्चे कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान मो सबिर,मो रईस,मो शाहबाज,दिलनवाज आलम,अरफ़ान आलम के रूप में हुई है. सभी बच्चों की उम्र3से8साल के बीच है.

पूर्णिया से चंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट--