BREAKING NEWS : खूंटी पुलिस ने मानव तस्करी की शिकार 7 युवतियों को दिल्ली से किया रेस्क्यू
खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से है जहां मानव तस्करी की शिकार 7 युवतियों को पुलिस ने दिल्ली से रेस्क्यू किया है. सभी युवतियों को पुलिस खूंटी लेकर आ गई है. मानव तस्करों ने बहला-फुसलाकर लड़कियों को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बेच दिया था. खूंटी एसपी अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि लड़कियों की तलाश में खूंटी पुलिस की टीम15दिन पहले दिल्ली गई थी. पुलिस की टीम ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से सात नाबालिग और तीन बालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया. जिसमें से सात लड़कियों को पुलिस टीम दिल्ली से लेकर खूंटी पहुंच गई है. इस रेस्क्यू अभियान में एक नाबालिग नहीं मिली,जिसका वीडियो पुलिस को मिला था. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
एसपी अमन कुमार ने कहा कि मानव तस्करी के विरुद्ध खूंटी पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मिसिंग मामलों में हर छह महीने में लापता बच्चियों को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली सहित कई बड़े शहरों के लिए निकलती है.
एसपी ने बताया कि इस रेस्क्यू अभियान के दौरान एक लड़की ऐसी मिली जिसे27साल पहले मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया था,तब वह मात्र13साल की थी. लड़की अब शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ नोएडा में रहती है. उसने खूंटी लौटने से इनकार कर दिया है. उसका संपर्क खूंटी में रहने वाले उसके परिजनों से करा दिया गया है. एसपी ने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों में पांच लड़की खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. वहीं एक बच्ची सरायकेला खरसावां और एक गिरिडीह जिले की रहने वाली हैं. एसपी ने बताया कि मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि कुछ तस्करों की मौत पूर्व में हो चुकी है,जबकि जो जीवित हैं उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कर्रा क्षेत्र से तस्करी की गई नाबालिग लड़की पुलिस को नहीं मिली है. उसे बेचने वाला तस्कर रांची जेल में बंद है. जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी.
खूंटी की नाबालिग लड़कियों को गुड़गांव,हरिद्वार,नोएडा,पानीपत तथा दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बेचा गया था,जहां लड़कियों से घरेलू काम लिया जाता था.
एसपी अमन कुमार के निर्देश पर गठित टीम में एएचटीयू थाना प्रभारी फुलमनी टोप्पो के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सहायक उप निरीक्षक रमजानुल हक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान, महिला आरक्षी आरती और प्रिया कुमारी ने संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए दिल्ली, गुड़गांव और पंजाब के विभिन्न इलाकों में संबंधित क्षेत्र की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर खूंटी समेत राज्य के अन्य जिलों से मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को रेस्क्यू किया है.