BREAKING NEWS : मधुबनी में पुलिस ने कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन देने वाले शख्स को दबोचा
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अपलाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल युवक ने अपने खुद को टॉमी नामक कुत्ता, अपने पिता का नाम पिला और माता का नाम पेलेनिया बता कर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है.
मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर बाबूबरही थाना अध्यक्ष चंद्रमनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से बाबूबरही थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी रमेश राम के बेटे सुमन कुमार को उसके घर से धर दबोचा है.
बता दें कि बिहार में हाल ही में पटना के मसौढी में कुत्ते का प्रमाण सहित अन्य कई जगहों में फर्जी प्रमाण पत्र का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में सुमन कुमार ने अपने खुद को टॉमी नामक कुत्ता, अपने पिता का नाम pila और माता का नाम पेलेनिया बता कर आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. मामला प्रकाश में आते ही जिला प्रशासन हरकत में आई जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर उक्त युवक को ट्रेस कर हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. सुमन कुमार पर बाबूबरही थाने में BNS की धारा 338,/336(3)336(4) के तहत कांड संख्या 357/25 दिनांक 5/8/2025 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.