BREAKING NEWS : पिपरवार पुलिस ने TSPC नक्सली रिषिकेश जी के घर चिपकाया इश्तेहार

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां पिपरवार पुलिस ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर ऋषिकेश जी उर्फ संजय उरांव पिता बोले उरांव के झूलनडीहा स्थित घर पर9जनवरी की डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाए जाने के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने नक्सली संजय उरांव के परिजनों को समझाते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द कोर्ट में सरेंडर करें.

मामले की जानकारी देते हुए पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के नक्सली पिपरवार थाना कांड संख्या12/2024और कांड संख्या13 /2024में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे हैं. इससे पहले भी पिपरवार पुलिस ने पिपरवार थाना कांड संख्या49/2023और कांड संख्या55/2023में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा इशतेहार भेजा गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए27नवंबर को पूरे गांव वालों के सामने डुगडुगी बजाकर और माइक से एलाउंस करके इश्तेहार चिपकाया गया था. पुलिस के द्वारा इशतेहार चिपकाए जाने और लगातार छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस दबिश बनाए जाने पर रोहित उरांव उर्फ अभिषेक जी ने चतरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इशतेहार चिपकाए जाने के अवसर पर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार,सहायक अवर निरीक्षक और सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.