BREAKING NEWS : धनबाद में बुधन मंडल हत्याकांड के 2 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के धनसार थाना क्षेत्र के कोयला कारोबारी बुधन मंडल को पिछले दिनों गोली मार कर हत्या करने के मामले में शनिवार को घटना में नामजद प्रमोद सिंह और विनित तिवारी ने पुलिसिया दबाव में धनबाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
बता दें कि अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर सितंबर 2024 में दो गुटों में झड़प हुई थी. इसके बाद कोयला कारोबारी बुधन मंडल को गोली लग गयी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद धनसार थाना में दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया था.
वहीं मामले में पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को बेवजह फंसाया गया है. न्यायालय के सम्मान में दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. न्यायालय के फैसले पर उन्हें विश्वास है कि समुचित जांच के बाद उन्हें न्याय मिलेगा.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---