BREAKING NEWS : रांची के बेड़ो में बदमाशों ने बुजुर्ग को पीटा, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा गांव में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी से पीटा है. बदमाश यही नहीं रुके उसके साथ काफी दुर्व्यवहार भी किया और इसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान बुजुर्ग बदमाशों के सामने हाथ जोड़ता रहा. एक वृद्धा भी बदमाशों के सामने मारपीट नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाते रही. हालांकि इस वायरल वीडियो की कशिश न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

मामले में बुजुर्ग आफिन्द्र साहू ने प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह राम, भजन सिंह, जितेंद्र सिंह एवं प्रकाश सिंह के खिलाफ बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उधर थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिक़ी दर्ज की गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की तलाश जारी है. बुजुर्ग पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगा है. वृद्धा ने आरोप लगाया कि 3 जुलाई को वह बकरी चराने जा रहा था. तभी छेदू साहू की पत्नी ने छप्पर ठीक करने का आग्रह किया. वह गए तो प्रकाश,बिजेंदर,राम भजन और जितेंद्र ने पिटाई शुरू कर दी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--