BREAKING NEWS : रोहतास में वेल्डिंग के दौरान ट्रक की टंकी फटने से 3 झुलसे, अस्पताल में भर्ती
Edited By:
|
Updated :12 Apr, 2024, 04:21 PM(IST)
Reported By:
रोहतास: बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां सासाराम के माइको के पास वेल्डिंग करने के दौरान ट्रक की टंकी फटने से मैकेनिक, चालक समेत तीन लोग झुलस गए. घटना के बाद लोगों ने दो गंभीर रुप से झूलसे लोगों को सदर अस्पताल सासाराम लाया. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि एक झुलसे को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.
बताया गया है कि सासाराम में माइको के समीप वेल्डिंग करने के दौरान ट्रक की टंकी फट गई. हादसे में मैकेनिक, चालक और एक अन्य व्यक्ति झुलस गए. वेल्डिंग करने के दौरान ट्रक के टंकी में आग लगकर फट गया. इससे चालक और मैकेनिक गंभीर रुप से झुलस गए जबकि वहां खड़े एक अन्य व्यक्ति भी झूलस गया है. सभी को अस्पताल भेजा गया है. झूलसे लोगों में वीरेंद्र कुमार,अशोक कुमार एवं गमा कुमार शामिल हैं.