BREAKING NEWS : धनबाद में 3 बच्चों के पिता ने 19 साल की युवती को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

Edited By:  |
breaking news breaking news

धनबाद :बड़ी खबर धनबाद से है जहां बारामुडी़ से शादीशुदा तीन बच्चों के पिता द्वारा 19 साल की लड़की को भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों अलग-अलग समुदाय से बताये जा रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के बारामुड़ी की रहने वाली युवती को पुटकी रहिवासी आरिफ द्वारा भगा कर ले जाने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. युवती की बरामदगी को लेकर परिजन थाना प्रभारी से मिले और लव जिहाद का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार धनबाद थाना के बारामुड़ी में लव जिहाद का मामला सामने आया है,जिसको लेकर धनबाद थाना में विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने विरोध जताया और युवती को बरामद करने की मांग थाना प्रभारी से की है. थाना प्रभारी ने युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है. मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा है.

लापता युवती की मां ने धनबाद थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी 19 साल की बेटी को पुटकी रहिवासी आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान भगाकर ले गया है. शिकायत में कहा है कि बहकावे में आकर मेरी बेटी घर से 50 हजार रुपए नगद और दो लाख के गहने लेकर निकली है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---