एक करोड़ की शराब बरामद : ट्रक भरकर हरियाणा से दरभंगा जा रही थी शराब की खेप..मुजफ्फरपुर में हो गई कार्रवाई..

Edited By:  |
breaking.. liquor worth one crore recovered in muzaffarpur. breaking.. liquor worth one crore recovered in muzaffarpur.

मुजफ्फरपुर:-शराबबंदी वाले बिहार में एक करोड़ की मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई है..और तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक शराब की बड़ी खेप लेकर हरियाणा से दरभंगा जा रही था,जिसे गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर की गायघाट थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है.पुलिस की यह कार्रवाई बेरुआ ढलान के समीप से हुई है.

वहीं ट्रक के साथ एक कार को भी मेठी टोल प्लाज़ा के पास से पकड़ा गया है और ट्रक के ड्राइवर व कार सवार दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। सभी से थाने पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर यूपी का नंबर लगा है।नंबर के आधार पर उसका सत्यापन डीटीओ से कराया जा रहा है। उन्हें सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया की वह हरियाणा से से शराब की खेप आ रहा था। इसे दरभंगा पहुंचाना था। वही, कार पश्चिम बंगाल नंबर की है। वह मोतिहारी की ओर शराब की खेप ले जा रहा था। पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट


Copy