BREAKING : BUXER के डुमराव स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी.,रेल परिचालन बाधित..
BUXER:-बड़ी खबर पटना - डीडीयू रेलखंड के डुमराव स्टेशन की है..जहां एक माल गाड़ी डिरेल हो गई है..इससे इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन ठप हो गया जिससे अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है.कई ट्रेने विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है..वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना-डीडीयू रेलखंड के डुमराव स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए,जिसकी वजह से डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया.सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मरम्मती के कार्य में जुट गई हैं.मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने काफी देर से विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं.वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाने का निर्णय किया है.
रेल अधिकारियों के अऩुसार : 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में , 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा में,19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में, 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में और 03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में खड़ रही.