BREAKING NEWS : BEGUSARAI में गंगा नहाने के दौरान 2 छात्रों की मौत
Edited By:
|
Updated :25 Jul, 2023, 12:27 PM(IST)


BEGUSARAI:-बड़ी खबर बेगूसराय से है..यहां गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है,जिसे बाद मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनो छात्र फतेहपुर गांव के रहने वाले थे.ये दोनो गंगा नहाने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल बहलोरिया गांव के पास घाट पर गए हुए थे.नहाने के दौरान ये ज्यादा पानी में चले गए जिसकी वजह से ये डूब गए और इनकी मौत हो गया.मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
अपडेट जारी