छठ की खुशी से पहले मातम : सीतामढ़ी में एक साथ 6 ग्रामीणों की मौत,सभी ने एक साथ पी थी शराब

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Before Chhath, 6 died due to poisonous liquor in Sitamarhi BREAKING Before Chhath, 6 died due to poisonous liquor in Sitamarhi

SITAMARHI:-महापर्व छठ की खुशी बिहार के सीतामढ़ी में मातम में बदल गयी है.यहां एक साथ 6 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है..सभी की मौत जहरीली शराब पीने से आशंका जताई जा रही है. त्योहार के मौसम में एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.मौके पर जिले के सीनियर अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.



मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम में ये लोग महुआइन में एक साथ शराब पीने गये थे इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक करके छह की मौत हो गयी है.मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल,नरहा कला और बाबू नरहर गांव के रहने वाले हैं.तीनों गांव आस-पास ही हैं और छह की मौत के बाद तीनों गांवों में छठ पर्व के खुशी के अवसर पर मातम पसरा हुआ है.मृतकों में बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल के रामबाबू रॉय,एवं बिक्रम कुमार,नरहा कला निवासी महेश रॉय और अवधेश रॉय,बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार हैं.



Copy