बड़ा ACTION : कई DM समेत कुल 7 IAS अधिकारियों का तबादला..देखिए सूची- -

Edited By:  |
breaking  7 IAS officers including many DMs transferred breaking  7 IAS officers including many DMs transferred

LUCKNOW:-बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है,जहां योगी की सरकार ने कई जिलाधिकारी समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS)के कुल 7 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इसमें रायबरेली,कासगंज,प्रतापगढ़,सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी(DM)का तबादला कर दिया है.


सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हर्शिता माथुर को रायबरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है.वहीं सुधा वर्मा को काशगंज,संजीव रंजन को प्रतापगढ़,पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है.इसके साथ ही माला श्रीवास्तव को भूतत्व एवं खिनिकर्म का निदेशक,अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिकविकाक प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है,जबकि प्रतापगढ़ के वर्तमान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र को अभी प्रतीक्षा की सूची में रखा गया है.