BREAKING NEWS : रांची के जुमार नदी में डूबे छात्र का शव बरामद, घटना से सनसनी

Edited By:  |
breakiang news breakiang news

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने जुमार नदी में डूबे 10 वीं के छात्र का शव सोमवार को सुगनु गांव के पास नदी से बरामद किया है. करीब 30 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और परिजनों ने छात्र का शव नदी से बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि डुमरदगा स्थित मनन विद्या स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़नेवाले दसवीं के 5 छात्र शनिवार को जुमार नदी पहुंचे. इसी क्रम में सभी दोस्तों ने नदी में घुसे. इसमें से 2 छात्र पानी की गहराई को देखते हुए बाहर निकल गये. वहीं 2 छात्र तैर कर नदी के उस पार जाना चाहा. इसी दौरान दोनों डूबने लगे. यह देख कर मृतक छात्र पीयूष उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया. इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया. लेकिन उसके दोनों दोस्त किसी तरह नदी से बाहर निकल गया. इसके बाद चारों छात्रों ने पीयूष के डूबने की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देकर नदी में काफी देर तक डूबे छात्र की खोज में जुटे रहे. लेकिन दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से मृतक पीयूष का शव घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर नदी से बाहर निकाला. हादसे के बाद परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं. परिजनों ने बताया कि स्कूल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है. क्योंकि स्कूल ने कभी भी पीयूष सिंह के बारे में कंप्लेन नही किया. इससे यह मालूम चलता है कि छात्र ठीक-ठाक से रहकर पढ़ाई कर रहा था . परिजनों ने बताया अपने लड़के को स्कूल के संरक्षण में हमने दिया था. इसलिए मौत की जिम्मेवारी स्कूल को लेना चाहिए.

रांची से नैयर की रिपोर्ट-