BPSSC को देना चाहिए जवाब : सिपाही के बाद दारोगा भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक ! पति-पत्नी हिरासत में,कई निष्कासित

Edited By:  |
Reported By:
BPSSC SI recruitment exam question paper leaked! Husband and wife in custody, many expelled BPSSC SI recruitment exam question paper leaked! Husband and wife in custody, many expelled

Kashish News Desk:- सिपाही भर्ती के बाद दारोगा भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने का मामला सामने आया है.इस मामले में मधुबनी में एक महिला परीक्षार्थी और उनके पति को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.आरोप है कि महिला अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान ही मोबाइल के जरिए प्रश्नपत्र अपने पति के व्हाट्सएप पर भेजी थी और फिर पति द्वारा इसका जवाब अंदर भेजा गया.इसकी जानकारी मिलती ही हड़कंप मच गया है और महिला अभ्यर्थी के साथ ही उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस एवं अन्य अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं,पर इस मुद्दे पर मीडिया के सवाल का जवाब देने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं.इसके साथ ही कदाचार के आरोप में 9 परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेंटर से निष्कासित किया है.


यह मामला मधुबनी के आरएन कॉलेज परीक्षा केन्द्र का है.मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी की रहनेवाली नीतू कुमारी का सेंटर यहां पड़ा था.परीक्षा दिलाने के लिए उसका पति संजीव कुमार भी साथ आया था और वह परीक्षा केन्द्र के बाहर था.इस बीच परीक्षा के दौरान ही रितू ने व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र संजीव के मोबाइल पर भेजा और फिर संजीव ने इसे सॉल्व करके अपनी पत्नी रितू को भेजा,पर इसकी भनक आस-पास के लोगों को लग गयी और इसकी जानकारी केन्द्रधीक्षक को लगी जिसके बाद परीक्षार्थी रितू के साथ ही उसके पति संजीव को पकड़ लिया गया.सूचना मिलते ही स्थानीय एसडीओ और पुलिस टीम भी वहां पहुंची और दोनो को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की.इस मामले पर स्थानीय प्रशासन और बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(Bpssc)की तरफ से किसी तरह की जानकारी या सूचना नहीं दी गयी है.अब देखना है कि जांच के बाद परीक्षा को लेकर आयोग क्या कदम उठाती है.


बताते चलें कि रविवार 17 दिसंबर को 1275 दारोगा के लिए दो पाली में परीक्षा आयोजित की गयी थी.यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों के 613 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी.इस परीक्षा के लिए कुल 6.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.इसमें से 85 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं.इस परीक्षा में कदाचार के आरोप में कुल 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है जबकि प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले सिपाही यबर्ती परीक्षा के भी प्रश्नपत्र लीक हुआ था.लीक का आरोप लगने पर परीक्षा लेने वाली केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) द्वारा इंकार किया गया था पर बाद में पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया थाउस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई(eou)कर रही है और इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.अब देखना है कि दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में दारोगा भर्ती लेने वाले आयोग BPSSC आगे क्या कदम उठाती है.