बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज 2 की परिक्षा शुरू : परीक्षा केंद्रों पर ढाई घंटे पहले होगी एंट्री, बायोमेट्रिक और फेस डिटेक्शन के बाद मिलेगा प्रवेश

Edited By:  |
BPSC teacher recruitment phase 2 exam will start, entry will be done two and a half hours before the exam centers, admission will be given after biome BPSC teacher recruitment phase 2 exam will start, entry will be done two and a half hours before the exam centers, admission will be given after biome

DESK: बिहार शिक्षक भर्ती फेज 2 की परिक्षा गुरूवार 7 दिसंबर से आयोजित की जा रही है. जो 15 दिसंबर तक चलेगी. जिसको लेकर बीपीएसी के तरफ तैयारियां पुरी कर ली गई है. आयोग के पास शिक्षक भर्ती परिक्षा फेज 2 के लिए कुल 8,41,835 आवेदन प्राप्त हुए है.


परिक्षा केंद्रों पर किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए सभी परिक्षा सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक दिन आयोजित होने वाली परिक्षाओं के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए है. परिक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी.

वही शिक्षक भर्ती परिक्षा फेज 2 को लेकर बीपीएसी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि, परीक्षा केंद्रों पर ढाई घंटे पहले से एंट्री शुरू कर दी जाएगी. परिक्षा हॉल के अंदर एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. प्ररीक्षा केंद्रों के गेट पर ही अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और फेस डिटेक्शन किया जाएगा. साथी केंद्रों अभ्यर्थियों के गहन जांच के बाद ई- एडमिट कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड के बार-कोड की स्कैनिंग की जाएगी. इन सभी प्रोसेस के बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी.