BREAKING : गुरु रहमान की बढ़ी मुश्किलें, BPSC ने कोचिंग संचालक गुरु रहमान को भेजा कानूनी नोटिस, कहा : मांगें सार्वजनिक माफी, नहीं तो....

Edited By:  |
Reported By:
 BPSC sent legal notice to coaching director Guru Rahman  BPSC sent legal notice to coaching director Guru Rahman

PATNA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने पटना के चर्चित कोचिंग संचालक गुरु रहमान को 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर दिए गए बयानों पर कानूनी नोटिस भेजा है। आयोग ने आरोप लगाया है कि उनके बयानों से परीक्षा की पवित्रता और विश्वसनीयता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

नोटिस में बीपीएससी ने कहा है कि गुरु रहमान के बयान आधारहीन और भ्रामक हैं। उनके द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर दिए गए बयानों से छात्रों और समाज के बीच भ्रम फैला है, जिससे आयोग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। आयोग ने दावा किया कि उनके बयानों के कारण आयोग के अधिकारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरे हैं।

बीपीएससी ने नोटिस में गुरु रहमान को ऐसे लोगों की श्रेणी में रखा है, जो जानबूझकर नॉर्मलाइजेशन को लेकर अफवाह फैलाने में शामिल हैं। आयोग ने यह भी कहा कि उनके बयानों से न केवल आयोग की साख पर सवाल खड़े हुए बल्कि यह परीक्षा प्रक्रिया के प्रति विश्वास को भी कमजोर करने का प्रयास है।

आयोग की मांग

बीपीएससी ने नोटिस में गुरु रहमान से कहा है कि वह बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि माफी नहीं मांगी जाती है तो उनके खिलाफ आपराधिक और सिविल मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

गुरु रहमान की बढ़ेंगी मुश्किलें

गुरु रहमान के लिए यह कानूनी नोटिस एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले ने पटना के कोचिंग सेक्टर में हलचल मचा दी है। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का उपयोग तब किया जाता है, जब विभिन्न सेटों में परीक्षा आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य है कि सभी छात्रों को समान रूप से मूल्यांकन किया जाए। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया को लेकर फैलाई गई भ्रामक जानकारी पूरी तरह से गलत है।

इस मामले पर गुरु रहमान की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन यह साफ है कि बीपीएससी इस मामले में गंभीर है और इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है।