BPSC 70th Exam : 'अभ्यर्थियों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं', BPSC ने जारी की प्रेस रिलीज, रीएग्जाम पर कह दी बड़ी बात
PATNA :70वीं BPSC परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए शनिवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी के प्रमाण आयोग के पास नहीं आए हैं।
आयोग ने साफ किया कि केवल बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम दोबारा आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी 911 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त रही। आयोग ने यह भी कहा कि किसी भी अभ्यर्थी ने अबतक पेपर लीक होने या अन्य अनियमितताओं के प्रमाण नहीं दिए हैं।
BPSC ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों से सतर्क रहें।
गौरतलब है कि 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि पुनर्परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर के लिए होगी और अन्य केंद्रों पर परीक्षा परिणाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।