BPSC- PT की री -एग्जाम कल : कड़ी सुरक्षा के बीच खगड़िया के 9 केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

Edited By:  |
Reported By:
BPSC- PT ki re exam kal BPSC- PT ki re exam kal

खगड़िया : BPSC- PT की री -एग्जाम 5 मार्च रविवार को खगड़िया के जिले के 9 केंद्रों पर होनी है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन की ओर से किये गए हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि जिले में 4 हजार 9 सौ,26 परीक्षार्थी री - एग्जाम में भाग लेंगे। बता दें कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द हुई थी।


डीएम खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कहा कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे ताकि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई संभावना नहीं रहे।डीएम ने आगे कहा कि इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए दो घंटा समय दिया जाएगा। ताकि फ्रीस्किंग में परेशानी नहीं हो।


आपको बता दें कि BSSC पीटी की परीक्षा 23 दिसंबर को आयोजित हुई थी। लेकिन पहली पाली की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक हो गया था जिसके बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दिया था गया।पहली पाली की री एग्जाम कल होगी।