3 साल की बेटी समेत मुखिया की हत्या से दहशत : पाकुड़ में अपराधियों ने बमबाजी कर पूरे परिवार को खत्म करने का प्लान बना डाला


पाकुड़-झारखंड के पाकुड़ में बड़ी आपराधिक घटना हुई है जहां बमबाजी करके एक मुखिया के पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की गई..इस बमबाजी में मुखिया और उनकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है जबकि पत्नी और बेटा गंभीर स्थिति में अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
यह सनसनीखेज वारदात पाकुड़े जिले के मानिकापाड़ा के हटिया मोड़ की है।मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर पंचायत के मुखिया कौसर अली अपने परिवार के साथ खुद के वाहन से घर लौट ही रहे थे.इसी दौरान उनके अपनी ही पंचायत मानिकापाड़ा के हटिया मोड़ पर अज्ञात अपराधियो ने उनके वाहन पर बमबाजी की,जिससे वाहन में सवार उनकी 3 सला की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुखिया समेत अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल होने के बाद अपराधियों ने घायल मुखिया को वाहन से खीच कर धारदार चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर फरार हो गया
मुखिया एवं उनके पूरे परिवार पर हमला से आस पास इलाके में दहशत का माहौल बन गया और आस-पास लोगो को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुँच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया और तुरंत घायल मुखिया की पत्नी व उनके बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों के पुछताछ कर की जानकारी इकट्ठा की है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेलोग मामले की हर बिंदुओं से जांच कर रहें है,और जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करेगी.