बोकारो में रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चास-तालगाड़िया मुख्यमार्ग जाम

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai rafataar ka kahar bokaro mai rafataar ka kahar

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर होने से बोलेरो चालक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चास-तालगाड़िया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद चास मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक वेदांत इलेक्ट्रो स्टील से अधिकारी को प्लांट में छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक लोड ट्रेलर से बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो चला रहे मलिक विवेक हाजरा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चास तालगाड़िया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर चास मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची है. वहीं घटना के बाद परिजन प्रबंधन से 25 लाख रुपये का मुआवजा, परिजन को नौकरी एवं नई बोलेरो की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने प्रबंधन से हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र22वर्ष है जो खुद का बोलेरो चला रहा था और वेदांत इलेक्ट्रो स्टील में गाड़ी चल रही थी.