बोकारो में नक्सलियों ने आज फिर की पोस्टरबाजी : चतरोचट्टी के कई इलाकों में दहशत
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :20 Sep, 2023, 11:21 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहां नक्सलियों ने आज फिर पोस्टबाजी की है. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांवों में नक्सलियों ने पोस्टर साटा है. चुटे, स्वई, छोटकी सिधाबारा और कुर्कनालो में पोस्टर साटे गए हैं. 19 सितंबर को भी नक्सलियों ने ललपनिया मुख्य बाजार में पोस्टर साट कर दहशत फैलाया था.
 
                                




