बोकारो में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी : DC और SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai gantantra diwas ki taiyaari puri bokaro mai gantantra diwas ki taiyaari puri

बोकारो : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर बोकारो पुलिस लाइन में शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 26 जनवरी को बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद झंडोत्तोलन करेंगे.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज बोकारो पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो के डीसी विजया याधव और एसपी मनोज स्वर्गीयरी ने परेड का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभाग की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी जो सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताने का काम करेंगे.

डीसी और एसपी ने मैदान में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है. दोनों ही अधिकारियों ने छोटे बच्चों से इस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है.