बोकारो में चास SDM ने की बड़ी कार्रवाई : चास में अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील, डॉ., संचालक समेत 5 को नोटिस

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai chas sdm ne ki badi karrawai bokaro mai chas sdm ne ki badi karrawai

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास एसडीएम ने सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में स्थित अल्ट्रासाउंड के क्लीनिक को सील कर दिया है. अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन और कागजात में काफी गड़बड़ी की वजह से मंगलवार देर रात यह कार्रवाई की गई है.

बताया जा रहा है कि डीसी के निर्देश पर चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने मंगलवार देर रात सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में स्थित अल्ट्रासाउंड के क्लीनिक को सील कर दिया है. अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन और मिले कागजात में काफी गड़बड़ी पाई गई है और कई फॉर्म में त्रुटि है. एसडीएम ने अल्ट्रासाऊंड क्लिनिक को सील करते हुए चिकित्सक, संचालक समेत 5 कर्मियों को नोटिस जारी किया है. सभी को जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

मामले में चास एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही यहां कार्रवाई की जा रही थी. कागजातों को खंगाल गया. अल्ट्रासाउंड मशीन और कागजात काफी मिसमैच पाए गए. फॉर्म में चिकित्सक का साइन नहीं था. अगर किसी फॉर्म में साइन था तो वह दूसरे व्यक्ति का था जबकि अल्ट्रासाउंड कराने आई महिलाओं का डिटेल्स भी फॉर्म में नहीं पाया गया है. इस कारण PCPNDT एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.