बोकारो में CCL आवास पर अवैध कब्जा : MLA जयराम महतो समेत 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
बोकारो: डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने सीसीएल के आवास को जबरन कब्जा किया था. मामले मेंपुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर समर्थकों को मौके से हटाते हुए क्वार्टर में ताला लगा दिया. वहीं सीसीएल ढोरी के सुरक्षा पदाधिकारी ने चंद्रपुरा थाने में विधायक जयराम महतो समेत 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.30 से 40 अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि19दिसंबर कोCCLढोरी प्रक्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर संख्याD-02प्रशिक्षु खनन अधिकारियों के लिए आवंटित किया गया था.लेकिनडुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने बोकारो स्थितCCLढोरी प्रक्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर संख्याD-02पर कब्जा कर लिया था. जब पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां काफी बवाल मचा दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो बुधवार देर रात1बजे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस हो गई. इसी को लेकरसीसीएल ढोरी के सुरक्षा पदाधिकारी ने चंद्रपुरा थाने में विधायक जयराम महतो समेत 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.वहीं 30 से 40 अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराया है. सरकारी काम में बाधा,प्रशिक्षुओं का सामान गायब करने,गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.देर रात क्वार्टर खाली करने गए पुलिस सीआईएसएफ के जवान और सीसीएल कर्मियों के साथ विधायक की तू तू मैं मैं हुई थी.