बोकारो के पहलवान चंदन यादव ने रचा इतिहास : U-23 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Edited By:  |
Reported By:
bokaro ke pahalwan chandan yadav ne racha itihas bokaro ke pahalwan chandan yadav ne racha itihas

बोकारो : 16 से 18 अगस्त तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित U-23 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ी चंदन यादव ने 74kg फ्रीस्टाइल में बोकारो(झारखंड) को रजत पदक दिलाया है. चंदन यादव ने अपने पहले कुश्ती में केरल के पहलवान एवं दूसरे कुश्ती में गुजरात के पहलवान तथा सेमीफाइनल कुश्ती में हिमाचल प्रदेश के पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल में सर्विसेज के पहलवान से हार गए और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

पदक जीतने के बाद चंदन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. गाजे बाजे के साथ चंदन को बोकारो रेलवे स्टेशन से स्वागत कर लाया गया. बोकारो विधायक आवास में चंदन का विधायक ने स्वागत किया.

विजेता पहलवान चंदन यादव ने राज्य सरकार से बोकारो के पहलवानों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

इस मौके पर चंदन ने कहा कि यह पदक दिलाने में मुझे 8 वर्ष का समय लगा. क्योंकि बिना व्यवस्था के ही हम लोग कुश्ती सीखने का काम कर रहे थे. सरकार से कुश्ती को बढ़ावा देने की चंदन ने मांग की है. 1 महीने बाद एशिया के ट्रायल में भाग लेंगे. वहीं बोकारो के भाजपा विधायक ने विजेता का स्वागत किया और कहा कि हर संभव मदद करने को तैयार हूँ.