बोकारो स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी : चास एसडीएम ने कहा, भारी गड़बड़ी, जांच के बाद हो सकती कार्रवाई
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर में उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी शुरु कर दी है. चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में छापेमारी करने के दौरान भारी गड़बड़ी प्रकाश में आई है.
चास एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यहां भारी गड़बड़ी हुई है और एक गिरोह काम कर रहा है. तथ्यों की जांच कर कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है. छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर में सरकारी चिकित्सक महेंद्र प्रसाद अल्ट्रासाउंड करते पकड़े गए हैं. जहां एक सहिया गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने पहुंची थी.
एसडीएम चास ने चास थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर 6 लोगों को पुलिस अभिरक्षा में रखने का काम किया है. इसमें चिकित्सक, सहिया, ब्लड बैंक के संचालक, कर्मी सहित अन्य लोग शामिल हैं. मौके से कई अल्ट्रासाउंड का फॉर्मेट भी बरामद किया गया है. इसमें अंकित नंबर पर बात करने पर अल्ट्रासाउंड नहीं करने की बात भी कही गई है.