बीजेपी की पहली लिस्ट : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया पहली लिस्ट, इनको मिली टिकट इन सब का हो गया सफाया ..जान लीजिए
Desk: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने पहली लिस्ट (First List) जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की ओर से लिस्ट जारी की गई है। पहली लिस्ट में इनको यहां से उम्मीदवार बनाया गया है।
देखिए पूरी लिस्ट..............
पहली लिस्ट में यूपी से 51, वेस्ट बंगाल से 26, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरला से 12, तेलंगाना से 09, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तिगढ़ से 11, दिल्ली से 05, जम्मू कश्मीर से 02, उत्तराखंड से 03, अरूणाचल प्रदेश से 03, गोवा से 01, त्रिपुरा से 01, अंडमान से 01, दमन से 01 सीट के लिए नामों का ऐलान किया गया है। पहली लिस्ट में कुल 195 सीटों की घोषणा की गई है।
बता दें कि 29 फरवरी को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी। इन सीटों पर कौन कैंडिडेट्स होंगे इसको लेकर गहन मंथन किया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी महासचिव बीएल संतोष के अलावा BJP शासित राज्यों के CM, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी मौजूद थे। मीटिंग रात 11 बजे से सुबह 3:15 बजे तक चली थी।
कहा जा रहा है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति एक बार फिर 5 से 7 मार्च तक लगातार तीन दिन बैठक करेगी। इसमें बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे।