BIG NEWS : पटना साहिब पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुरुद्वारे में टेका मत्था और की अरदास, जानिए दूसरे दिन का क्या है प्लान?
PATNA CITY :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनका दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तख्त श्रीहरमंदिर पटना साहिब में मत्था टेककर की। जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास की।
पटना साहिब पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद थे। गुरुद्वारे के बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे, जहां सदस्यता अभियान चलाएंगे। उसके बाद PMCH जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी वे निरीक्षण करेंगे।
इसके साथ ही जेपी नड्डा दरभंगा में निर्माणाधीन नए एम्स का निरीक्षण भी करेंगे। वह 3 बजे दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाएंगे। जेपी नड्डा शाम को 5.50 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे। वह शाम 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह बिहार दौरे के दौरान बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे।