BIHAR NEWS : भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला, बोला-“टिकट बेचना कांग्रेस की संस्कृति है”


बेतिया:-बेतिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “टिकट बेचना कांग्रेस की संस्कृति है,जब टिकट बिकेगा तो कार्यकर्ता आपस में मारपीट ही करेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की पहचान ही यह है कि उनके दलों में बिना सेवा और चापलूसी के किसी को टिकट नहीं मिलता। जायसवाल ने बताया कि भाजपा ने कल सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और इस बार पार्टी ऐतिहासिक मतों के साथ 200 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस बार बिहार में औद्योगिकीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार लाएगी। साथ ही,एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। संजय जायसवाल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन को खुद भरोसा नहीं है कि वे चुनाव जीतेंगे,इसलिए वे अब तक मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा, “जब उन्हें पता है कि वे जीतने वाले नहीं हैं,तो सीएम फेस तय करके भी क्या करेंगे?”जायसवाल ने विपक्ष पर चुनावी बहानेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि हार की आशंका से वे कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं,तो कभी वोट चोरी की बात करते हैं।
बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट