JHARKHAND NEWS : भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रंका-रामकंडा क्षेत्र में अवैध माइनिंग पर उठाए सवाल, जांच की करेंगे मांग

Edited By:  |
BJP MLA Satyendranath Tiwari raised questions on illegal mining in Ranka-Ramkanda area, will demand investigation BJP MLA Satyendranath Tiwari raised questions on illegal mining in Ranka-Ramkanda area, will demand investigation

गढ़वा:गढ़वा जिले के रंका से लेकर रामकंडा प्रखंड तक खुलने वाले 17 माइनिंग और क्रशर प्लांट्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इन माइनिंग ऑपरेशंस को लेकर भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कड़ा विरोध जताया है।विधायक तिवारी ने आरोप लगाया कि रंका और रामकंडा रोड पर खुले अधिकांश माइनिंग और क्रशर प्लांट्स 99 प्रतिशत अवैध हैं। उन्होंने कहा कि इस अवैध गतिविधि में तत्कालीन जिला उपायुक्त (डीसी) और सर्कल ऑफिसर (सीओ) की मिलीभगत रही है, जिन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए बिना उचित प्रक्रिया के एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी किया।विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का इरादा जताया और साथ ही एक जांच समिति गठित करने की मांग की, ताकि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा सके। तिवारी ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने अपने बयान में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "न खाऊँगा और न खाने दूँगा, ऐसे लोगों का पेट फाड़ कर सारा पैसा निकालने का काम करूँगा।"