भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने किया चुनावी सभा : तेजस्वी के चुनावी गढ़ में एनडीए प्रत्याशी सतीश राय के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
bjp ke star pracharak pawan singh ne kiya chunavi sabha bjp ke star pracharak pawan singh ne kiya chunavi sabha

राघोपुर : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह तेजस्वी यादव के गढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. पवन सिंह ने कहा हम कोई पावर स्टार नहीं है. हम कोई भोजपुरी का स्टार नही हूं. उन्होंने BJP प्रत्याशी के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी वाले भोजपुरी गाना गाया.

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह रविवार को तेजस्वी यादव के चुनावी गढ़ में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे. वे हेलीकॉप्टर से राघोपुर के बिदुपुर स्थित संत कबीर महंत रामदयाल दस के ग्राउंड में सभा में पहुंचे. कॉलेज के पिछले हिस्से में पवन सिंह के साथ राघोपुर से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार राय मौजूद रहे. पवन सिंह ने सतीश राय के लिए जनता से अपील किया और वोट मांगा है और कहा है कि सब आपके हाथ में है. आप ही किसी को बनाते हैं और आप भी किसी को बिगाड़ते हैं. आप सभी लोग मिलकर सतीश जी को वोट दीजिए और जिताइए.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि एक गांव के छोटा लड़का को उठाकर के आज आप लोगों ने पवन को पवन सिंह बना दिया. ऐसा नहीं है कि मैं चुनाव के समय ऐसा बोल रहा हूं. मैं हमेशा ऐसा बोला हूं. आपने हमसे हमेशा यही सुना होगा. पवन सिंह कोई पावर स्टार व कोई भोजपुरी का स्टार नहीं. मैं सिर्फ आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और दुलार हूं. आप लोगों ने ही पवन को जीरो से हीरो बनाया है. आप लोग इस बार बहुत सोच समझ कर अपने उंगली से बटन दबाइएगा और अपने सतीश भैया को जिताइएगा. भारी मतों से जीत जाएगा.हम कौनो नेता नहीं हैं. हम आपके बेटा हूं और सतीश भैया भी आपका बेटा और भाई है. आपका सेवक बन के सेवा करेंगे यह पवन सिंह का वादा है.

पवन सिंह ने इशारों में तेजस्वी पर निशाना भी साधा और कहा कि मैं बहुत बात सुन रहा हूं कि यह है. यह किया वह दिया सब बोल रहे हैं. लेकिन मैं 100 का बात एक जानता हूं.खाने में और करने में बड़ा फर्क होता है. पवन सिंह ने 15 साल पहले का बिहार का भी जिक्र किया और कहा कि आज के 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार में फर्क है. पहले कहीं भी मुंबई दिल्ली जाता था तो बिहारी बोलने में शर्म आता था. लेकिन आजकल ठोक के बोलता हूं कि मैं बिहारी हूं.

ऋषभ कुमार की रिपोर्ट---