BJP का महाजुटान : महाधरना कार्यक्रम में कई दिग्गज होंगे शामिल
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :12 Mar, 2022, 11:28 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    साहेबगंज:खबर है साहेबगंज की जहां शहर स्थितस्टेशन परिसर में भाजपा का शनिवार को महाधरना कार्यक्रम आयोजित है. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता देंगे धरना.
साहेबगंज स्टेशन परिसर में महाधरना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,रणधीरसिंह,अमित मंडल,दुमका सांसद सुनील सोरेन,राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं.
BJPमहाधरना के माध्यम से राज्य में बिगड़ती विधि व्यवस्था,अवैध उत्खनन,दलित की हत्याऔर रेप जैसी घटनाओं के विरोध में आज गंगानगरी साहेबगंज से बिगुल फूंकने जा रही है. इस महाधरना को लेकर स्टेशन परिसर में तैयारी अंतिम चरण में है.
                                




