बीजेपी का हल्ला बोल : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद पीएन सिंह एवं विधायक डॉ. नीरा यादव ने हेमन्त सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
कोडरमा: हेमन्त हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ आज कोडरमा में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी,धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक डॉ. नीरा यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. कोडरमा के बजरंगबली चौक से आक्रोश मार्च निकाला गया जो जिला मुख्यालय के पास सभा मे तब्दील हो गई.
मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमन्त सोरेन पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके खिलाफ ईडी ने समन जारी किया है. लोगों को रोजगार देने की दावा करने वाली सरकार के मुखिया अपने और अपने परिवार के लिए स्वरोजगार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है जो इस प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सड़कों पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोहे की चोरी,खनिज की चोरी,पत्थर की चोरी हो रही है जिससे मंत्री और सरकारी अधिकारी मालामाल होते हैं.
वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि राज्य सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है और अगर जरूरत पड़ी तो इस सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए इससे भी विशाल आंदोलन किया जाएगा.