त्योहार से पहले मातम : बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला..
Hajipur:-खबर वैशाली जिला से है...शिक्षक दंपत्ति हादसे का शिकार हो गए..इसमें पति की मौके पर ही हो गई,जबकि पत्नी गंभीर से रूप से अस्पताल में भर्ती है.हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार में हुई है.परिजनों ने बताया कि शिक्षक दंपत्ति अपने जड़़ुआ स्थित घर से जंदाहा विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान चाकसिकंदर में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। दोनों पति-पत्नी सरकारी शिक्षक हैं।मृतक शिक्षक मोहम्मद मकबूल अंसारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा उर्दू करनौती में कार्यरत थे,जबकि मृतक की घायल पत्नी रेहाना खातून उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मस्जिद चौक जंदाहा में शिक्षिका हैं।
सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,पर अभी तक शिक्षक दंपत्ति को कुचलने वाले अज्ञात वाहन का पता नहीं लगाया जा सका है.