बिजली समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा : झरिया में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
bijlee samasya ko lekar logon ka futa gussa bijlee samasya ko lekar logon ka futa gussa

झरिया : धनबाद के झरिया में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों ने धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है.

झरिया में लोगों ने बिजली समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों, धनबाद सांसद एवंझरिया विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. लोगों ने बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार के इस्तीफा की मांग की है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--