बिहार आई ऑस्ट्रेलियन बहू : बिहारी युवक ने जीता फिरंगी महिला का दिल, पटना में की सगाई...

Edited By:  |
Bihari youth won the heart of a foreign woman, got engaged in Patna.. Bihari youth won the heart of a foreign woman, got engaged in Patna..

" किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है." ये लाइन किसी मूवी का जरूर है पर इसकी सत्यता असल जीवन में भी देखने को मिली है. कुछ ऐसा ही वाक्या बिहार के नवादा शहर में हुआ. जहां एक फिरंगी युवती को देसी युवक से प्यार हो गया, और इस प्यार का पयमाना जा कर शादी पर थमा.


बता दे कि नवादा के पातालपुरी मोहल्ला निवासी केतन पटेल ने ऑस्ट्रेलिया की तेसा बार्थोलोमियो का हाथ थाम लिया. दोनों की सगाई पटना के दानापुर के सीओआई क्लब में हुई. युवक केतन पटेल पेशे से रसायनशास्त्र के वैज्ञानिक है. वह आस्ट्रेलिया के एडिलेड यूनिवर्सिटी में हाइड्रोजन पर काम करता हैं. वहीं तेसा बार्थोलोमियो ऑस्ट्रेलिया की मशहूर चित्रकार है. उनकी चित्रकला की प्रदर्शनी आस्ट्रेलिया के कई समारोह में लगी है.


दोनों प्रेमी जोड़े ने पटना के दानापुर में ही परीवार के सहमती से सगाई कर ली. युवक केतन पटेल के पिता जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार पटेल है. वहीं तेसा बार्थोलोमियो के पिता जॉन बार्थोलोमियो आस्ट्रेलिया सरकार में मार्केटिंग ट्रेनर के पद पर कार्यरत है. सगाई के वक्त दोनों ही परीवार के लोग काफी खुश दिखे और पुरे मन से दुलहा दुलहन को आशीर्वाद दिए. दोनों की सगाई पंडित ने हिंदू रीति रिवाज से कराई.


ऑस्ट्रेलिया की तेसा बार्थोलोमियो ने केतन पटेल को लेकर कहा कि "मुझे भारतीय सस्कृति काफी पसंद है, यहां के लोग काफी मिलनसार है. केतन बहुत अच्छे लगते है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं."