बिहार उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी : गोपालगंज में BJP, RJD के बीच कांटे की टक्कर, देखिए यहां सबसे फ़ास्ट अपडेट

Edited By:  |
Reported By:
bihar upchunav ke liye counting jari bihar upchunav ke liye counting jari

गोपालगंज : बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां बीते दिनों हुए उपचुनाव की काउंटिंग की जा रही है। इस वक़्त जो जानकारी सामने आ रही है उसमे बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिल रही है। वहीँ बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को कड़ी टक्कर आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को दे रहे हैं। बता दें कि 12वें राउंड में बीजेपी को 42022 वोट मिले जबकि आरजेडी को 40243 मत मिले हैं।

बता दें कि गोपालगंज सीट पर शुरुआती रूझानों से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पहले राउंड में आरजेडी ने बढ़त बनाई जिसमे आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता बीजेपी कैंडिडेट से करीब एक हजार वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन कुछ ही देर में बीजेपी ने करारी टक्कर देते हुए फाइट बैक कर लिया।

पहले राउंड के बाद आरजेडी कैंडिडेट को 2713 वोट आए। वहीँ दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने महज 335 वोट ज्यादा लेते हुए बढ़त बना ली जो अभी तक बनी है।

अपडेट जारी ...