IPL में जलवा बिखेरेंगे बिहार के रफ्तार के सौदागर : 22 गज की पट्टी पर धाक जमाने को हैं बेताब, जानिए क्या है इनका नाम


PATNA :बिहार के रफ्तार के सौदागर अब IPL में धाक जमाने को बेताब हैं। 19 दिसंबर यानी मंगलवार को दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में बिहार के दोनों खिलाड़ियों की नीलामी हुई और केकेआर-गुजरात टाइटंस ने इन्हें हाथों हाथ लिया। इन तेज गेंदबाजों का नाम है - शाकिब हुसैन और सुशांत मिश्रा ।
IPL में जलवा बिखेरेंगे बिहार के रफ्तार के सौदागर
जी हां, IPL 2024 में गोपालगंज के शाकिब हुसैन और दरभंगा के सुशांत मिश्रा की भी बोली लगी, जिन्हें केकेआर और गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा। गोपालगंज के रहने वाले शाकिब हुसैन को केकेआर की टीम ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। शाकिब हुसैन के चयन के बाद गोपालगंज में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
एक झटके में करोड़पति बने सुशांत
वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने करोड़पति बना दिया है। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया है। मिनी ऑक्शन में शामिल हुए इन खिलाड़ियों की किस्मत अब चमक चुकी है। आपको बता दें कि सुशांत मिश्रा दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के तुमौल गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका पूरा परिवार झारखण्ड में रहता है। वे झारखण्ड की तरफ से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं।
धोनी की टीम में पहले थे नेट बॉलर
वहीं, गोपालगंज के दरगाह शरीफ मोहल्ले के निवासी शाकिब हुसैन...अली अहमद हुसैन के पुत्र हैं। ये दायें हाथ के फास्ट बॉलर हैं। वे अपनी स्विंग गेंदबाजी से IPL में कोहराम मचाने को बेकरार हैं। शाकिब पहले धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे।