महज एक सूचना पर लाखों इनाम : बिहार के इनामी लखपतिया अपराधी,सूचना देने वाले होंगे मालामाल,जानें डिटेल्स
PATNA:-बिहार की नीतीश सरकार लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा कर रही है वहीं राज्य में कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में राज्य की पुलिस नाकाम रही है.कई ऐसे अपराधी हैं जो हत्या,लूट,डकैती और रंगदारी के मामले में काफी दिनों से वांछित है.पुलिस अब इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने मे आमलोगों से सहयोग की अपील की है और ऐसे अपराधियों को पकड़वाने पर एक से 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.ऐसे अपराधियों की संख्या करीब एक दर्जन है.
बिहार पुलिस ने तत्काल 9 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की है.जिसके खिलाफ 1 से 2 लाख लाख तक का इनाम रखा गया है.इन 9 से में सबसे ज्यादा 4 अपराधी बेगूसराय जिले के और 3 अपराधी दरभंगा जिले के रहने वाले हैं.इन सभी 9 अपराधियों के खिलाफ 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं.प्रमुख अपराधी एवं उनके अपराधों की चर्चा करें तो दरभंगा के बहेड़ी के अंगद सिंह और मनीष कुमार के खिलाफ 2 लाख का इनाम रखा गया है.अंगद सिंह उर्फ विजय वर्धन सिंह के खिलाफ कुल 5 केस दर्ज हैं.उस पर 2017 में उपप्रमुख के पति और व्यापार मंडल के अध्यक्ष के मर्डर केस के आरोपी बिहारी यादव का मर्डर किया था.इसके साथ ही जून 2023 में ओझौल निवासी अनिल सिंह,उनके चचेरे भाई मनीष और गार्ड मुन्ना सिंह की हत्या में वह आरोपी है.22 जून 2023 से अंगद सिंह फरार है और पुलिस उसके घर की कुर्की कर चुकी है,अब उसके खिलाफ 2 लाख इनाम की घोषणा की गयी है.
वहीं दूसरा इनामी अपराधी दरभंगा के बहेड़ी का ही मनीष कुमार उर्फ मनी उर्फ शूटर सिंह है.वह भी ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी है.पुलिस उसके घर की कुर्की कर चुकी है.अब उसके खिलाफ 2 लाख का इनाम घोषित किया गया है.तीसरा नाम दरभंगा के बहेड़ी के ही कृति सिंह उर्फ अन्नु सिंह का है.वह भी ट्रिपल हत्याकांड का आरोपी है और पुलिस ने उसके खिलाफ 1 लाख का इनाम घोषित किया है.चौथा नाम बेगूसराय जिले के बछवारा निवासी कन्हैया राम का है.उसके खिलाफ कुल 8 केस हैं उसके खिलाफ कपड़ा व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है.पुलिस ने उसको पकड़वाने पर 1 लाख इनाम की घोषणा की है.पांचवा नाम बेगूसराय के तेघड़ा के सुशील राय का है जिसपर सरपंच के पुत्र की हत्या का आरोप है.उसके खिलाफ पुलिस ने एक लाख के इनाम की घोषणा की है.छठा नाम बेगूसराय के सिंघोल थाना क्षेत्र के मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय का है.वह हत्या का आरोपी है और 20121 से ही फरार है.पुलिस ने उसके खिलाफ 1 लाख के इनाम की घोषणा की है.
इनामी अपराधियों की सूची में आठवें स्थान पर जमुई जिले के चकाई का सद्दाम मियां है.उस पर हत्या और पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है.पुलिस ने उसके खिलाफ एक लाख इनाम की घोषणा की है.वहीं नौंवे स्थान पर जहानाबाद के परसबिगहा का धर्मवीर महतों है,उसपर क्रिकेट खेल के दौरान विवाद होने पर हत्या करने का आरोप है.पुलिस ने उसके खिलाफ एक लाख का इनाम घोषित किया गया है.