BIHAR POLITICS : बीजेपी ने पीके पर बोला हमला, संपत्ति खरीद को लेकर उठाए सवाल
पटना: एनडीए के दिग्गज नेताओं पर लगातार हमले कर रहे प्रशांत किशोर पर अब भाजपा ने पलटवार किया है.
पार्टी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनसुराज प्रमुख पीके को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र में सवाल पूछना जरूरी है,लेकिन प्रशांत किशोर झूठ की बुनियाद पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने पीके को बिहार का नटवरलाल बताते हुए आरोप लगाया कि वे राज्य को एक बार फिर जंगलराज की ओर धकेलना चाहते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर के पुराने वीडियो दिखाने के साथ ही उनके खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए.
उन्होंने खुलासा किया कि दिसंबर 2024 में किशोर ने पटना के सबसे महंगे इलाके में साढ़े 11 कट्ठा जमीन खरीदी,जिसकी कीमत 8 करोड़ 85 लाख रुपए बताई गई. कृष्णन ने सवाल उठाया.
इतनी बड़ी रकम कहां से आई?जिस अकाउंट से पैसा आया वह किसका है?
भाजपा ने प्रशांत किशोर को व्यापारी करार देते हुए आरोप लगाया कि उनका मकसद राजनीति नहीं, बल्कि कारोबार करना है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--