BIHAR POLITICS : सांसद पप्पू यादव ने कहा- कोसी और सीमांचल में अधिक सीट मिलनी चाहिए कांग्रेस को
पूर्णिया : बिहार में 2025 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. आगामी चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस एवं राजद समेत अन्य घटक दलों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. पटना में आज यानि गुरुवार को महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक होनी है. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है. लेकिन इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ी मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए.
सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं. इसलिए राजद को भी इस इलाके में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टी कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है. लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टी किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों भाजपा से नहीं लड़ती है. भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है. उन्होंने एक बार फिर पूरे बिहार में कांग्रेस को 100 सीटों पर लड़ने की बात कही है. साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय करने को कहा है. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आरजेडी पार्टी का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है. लेकिन इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा.
पूर्णिया से अमित की रिपोर्ट--