BIHAR POLITICS : RCP सिंह की जदयू में एंट्री की चर्चा पर सियासत तेज, मंत्री श्रवण कुमार क्या बोले, पढ़िए खबर में

Edited By:  |
bihar politics bihar politics

पटना: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार नेपूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जदयू में एंट्री की चर्चा को लेकर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को कल तक आरसीपी सिंह बता रहे थे कि बीमार हैं तबीयत खराब है कुछ काम के लायक नहीं हैं कुछ करते नहीं है..!और वह जिस पार्टी में गए हैं उस पार्टी के नेता कह रहे थे कि25सीट भी आ जाएगा तो हम राजनीति छोड़ देंगे,यह सन्यासी पार्टी के लोगों को आखिर क्या जरूरत पड़ गया. नीतीश कुमार का कल तक जो संन्यास ले रहे थे..!नीतीश कुमार को फिनिश कर रहे थे आज क्या आवश्यकता पड़ गई नीतीश कुमार की उन लोगों को..!

ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है जो कल तक फिनिश कर रहे थे उसी के यहां आज माथा टेकने के लिए बेचैन हैं ..! आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी बनाई थी जब उनका दुकान चलने लायक नहीं था तो वह जनसुराज पार्टी में चले गए. जनसुराज पार्टी के नेता तक फिनिश कर रहे थे नीतीश कुमार को नीतीश कुमार की पार्टी जब 85 सीट लाई विपक्ष पूरी तरीके से फिनिश हो गया. उनकी पार्टी का बोहिनी तक नहीं हो पाया,नीतीश कुमार के पास वह किस विचारधारा को चलाने के लिए आ रहे हैं..!फिनिश वाला विचारधारा,बीमारी वाला विचारधारा,या बिहार को टॉप फाइव राज्य में खड़ा करने का नीतीश कुमार का संकल्प है उस विचारधारा में आएंगे!

पटना से राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट--