Bihar News : : पटना में नकली शराब बनाने का धंधा, पुलिस ने फैक्ट्री में कर दिया रेड, फिर..

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar News: Fake liquor making business in Patna,  Bihar News: Fake liquor making business in Patna,

पटना : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है इसके बावजूद भी शराब तस्कर शराब की तस्करी बिहार में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. शराब तस्कर ने राजधानी पटना में आटा मिल में नकली शराब बनाने का कारोबार शुरू कर दिया था, जिसकी जानकारी पटना मद्य निषेध विभाग की टीम को लगी. टीम ने पटना के दीदारगंज थाना इलाके में वाटर पार्क के पास छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया.

वहीं सहायक आयुक्त मध्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बताया कि पटना के दीदारगंज वाटर पार्क के नजदीक आटा चक्की मील में और जेठली में एक मकान में छापेमारी की गई. बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाई जा रही थी. शराब बनाने के मशीनरी सामान रैपर बरामद किए गए हैं. शराब तस्कर फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है.