BIHAR NEWS : लैंड फॉर जॉब केस पर चिराग पासवान का बयान, कहा– कोर्ट में पर्याप्त साक्ष्य होंगे तभी मिली मंजूरी

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है.

चिराग पासवान ने कहा है कि अगर कोर्ट ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी है तो निश्चित तौर पर पर्याप्त साक्ष्य और गवाह मौजूद होंगे.

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया है और अदालत बिना ठोस आधार के किसी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं देती. इससे साफ है कि न्यायालय ने सभी पहलुओं को देखकर ही यह फैसला लिया होगा.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दो दशकों से नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उनके योगदान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे इस सम्मान के योग्य हैं,हालांकि भारत रत्न देने की एक तय प्रक्रिया होती है.

इसके साथ ही जब लालू परिवार में उथल-पुथल से जुड़े सवाल पूछे गए तो चिराग पासवान इस मुद्दे पर बचते हुए नजर आए और सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---