2025 में लालू प्रसाद को 'सरकार' का तोहफा दें : संजय यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, RJD में चुनावी तैयारी तेज


PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी सांसद संजय यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया है कि आपसी नाराजगी को भुलाकर एकजुट हों और आगामी चुनाव में लालू प्रसाद यादव को सरकार का तोहफा दें।
इस बीच वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को जेल जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कम से कम 50 नेता लगातार धरने पर बैठें ताकि जनता तक यह मुद्दा बिजली की तरह पहुंचे। राबड़ी देवी ने मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा भूरा बाल साफ करो का आरोप लालू जी पर छल था। अब पिछड़े, दलित, मुस्लिम टोले में जाकर कार्यकर्ता बताएं कि उनका वोट छीना जा रहा है। साथ ही राबड़ी ने कहा जो बीस साल में नहीं हुआ वह एक महीने में कैसे होगा? कोई भी नागरिक अपना कागज मत दे, जो पहले से वोटर लिस्ट में है वही दिखाएं।
लालू यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बिहार की जनता को समझना होगा कि यह सरकार देश को गिरवी रख रही है। मोदी जी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, अब जनता उन्हें चीनी मिल में चाय पिलाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार अब पद छोड़ दें, 2005 से 2025 बहुत हो चुका। बिहार में हर जिले में हत्या-बलात्कार हो रहा है, यह जंगलराज नहीं अहंकारराज है और उन्होंने कहा अखबार वाले सरकार से डरकर सच नहीं दिखा रहे मैं चेतावनी देता हूं, गाँव में अखबार नहीं जाने दूंगा अगर लोकतंत्र बचाना है तो मीडिया को सबक सिखाना होगा।
तेज प्रताप यादव से जुड़े पारिवारिक विवाद पर राबड़ी देवी ने कहा हर घर में झगड़ा होता है, यह राजनीति का विषय नहीं है। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी अब सर्वे के आधार पर टिकट देगी। जो नेता केवल गणेश परिक्रमा करते हैं, उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। जनता के बीच परिक्रमा करने वालों को ही मौका मिलेगा। लालू यादव ने कहा मेरी सेहत की परवाह राबड़ी देवी करती हैं पर मैं पार्टी के लिए समर्पित हूं, तेजस्वी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं मुझे यह तक नहीं पता रहता कि वे किस जिले में हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेताया दूसरों की गालियों का जवाब न दें कुत्ता भूके हजार हाथी चले बाजार।
9 जुलाई को बिहार बंद का एलान करते हुए पार्टी ने सड़कों पर उतरने और चक्का जाम करने की बात कही है, लालू ने कहा चुनाव आयोग की साख पर सवाल उठाना जरूरी है यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य का सवाल है। अंत में उन्होंने फिर दोहराया अब कोई भी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई नहीं करेगा पार्टी जो तय करे उसका पालन करें, हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।