BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश 7 जनवरी को संभालेंगे कार्यभार, राज्यपाल दिलायेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
Patna : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू को बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएंगे. ये कार्यक्रम राजभवन में 7 जनवरी,2026 को आयोजित किया गया है.
पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में ओड़िशा हाईकोर्ट के जस्टिस संगम कुमार साहू को नियुक्त किया गया है. इस सम्बन्ध में भारत सरकार के विधि व न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओड़िशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस साहू के पटना हाईकोर्ट के 47 वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दिया था.
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 18 दिसंबर,2025 को अपनी बैठक में ओड़िशा हाईकोर्ट के जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये जाने की अनुशंसा की थी.
इसके साथ ही उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट के लिए नये चीफ जस्टिसों की नियुक्ति के लिए भी अनुशंसा की गयी थी. पटना हाईकोर्ट में अभी एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्य भार संभाल रहे हैं. संभावना है कि शपथ ग्रहण लेने के बाद नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू उसी दिन कार्यभार संभाल लेंगे.





