BIHAR NEWS : जंगल से 24 पाइप बम बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सली साजिश की नाकाम

Edited By:  |
bihar news bihar news

JAMUI : गिद्धेश्वर रेंज अंतर्गत चतरो पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और जिला पुलिस को संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है, गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 24 पाइप सिलेंडर बरामद किए गए हैं जिनका उपयोग विस्फोटक भरकर पाइप बम के रूप में किया जाना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार SSB 16वीं वाहिनी (A समवाय) को सूचना मिली थी कि पहाड़ी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के तहत भारी मात्रा में पाइप बम छिपाए गए हैं। सूचना की पुष्टि होते ही निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें गरही थाना के उप निरीक्षक हरिहर राय एवं जमुई पुलिस का बम निरोधक दस्ता भी शामिल था।

संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान में जंगल क्षेत्र से 4-5 किलो वजनी 24 पाइप सिलेंडर बरामद किए गए, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सिलेंडरों में बारूद नहीं भरा गया था, लेकिन इन्हें विस्फोटकों से लैस कर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। बरामदगी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, तथा स्थानीय स्तर पर निगरानी तेज़ कर दी गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षाबलों को दें।